Mi Electric Toothbrush T100 यह शाओमी का दूसरा एलेक्ट्रिक टूथब्रश है जो भारत मे लॉंच हुआ
है.
![]() |
Representative image |
Mi Electric Toothbrush T300 ये शाओमी का पहला इलैक्ट्रिक टूथब्रश था जो भारत मे लॉंच किया
गया था. ये भारत मे करीब 3 महीने पहले लॉंच हुआ था. और कंपनी ने फिर से उसका Mi Electric
Toothbrush T300 का लाइट वर्जन
भारत मे उतारा है.
इसकी
सीधी टक्कर भारत मे Oral B Crossaction Battery
Toothbrush और Colgate 360 Charcoal
Battery Toothbrush के साथ होगी. भारत मे ओरल बी एलेक्ट्रिक टूथब्रश
की कीमत 359रु है तो कोलगेट एलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत 599रु है.
T300 टूथब्रश से T100 ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली और इसमे लो-नोइज़
डिजाइन, अल्ट्रा सॉफ्ट ब्रिस्टल्स के साथ 30 दिनों का बैटरी बॅकअप
मिलेगा ऐसा शाओमी का दावा है.
Mi Electric Toothbrush T100 Availability :-
भारत
मे एमआई एलेक्ट्रिक टूथब्रश टी100 Mi.com मे जाकर खरीद सकते है. पर इसकी डिलीवरी सर्विस 15 जुलाई के बाद शुरू होगी
ऐसा कंपनी ने कहा है.
Mi Electric Toothbrush T100 Specifications :-
एमआई
एलेक्ट्रिक टूथब्रश टी100 मे दाँत अच्छी तरह से साफ करने के लिए डुयल-प्रो ब्रश मोड
दिया है और ये एक्विलिन टायमर के साथ आता है. यह हर 30 सेकंड के बाद सही जगह सही समय
यूज करने के बारे मे बताता है.
Mi Electric Toothbrush T100 स्टैंडर्ड और जेंटल मोडस के साथ आता है. स्टैंडर्ड मोड स्ट्रॉंग
दाँतोके लिए उपयोग मे आता है तो जेंटल मोड अति सवेन्दनशील दाँतो के लिए उपयोग कर सकते
है.
इसमे
अल्ट्रा सॉफ्ट ब्रिस्टल्स डिजाइन के साथ नायलॉन ब्रश के तुलना मे इसके ब्रिस्टल्स 93%
पतले है जो की दाँतो की सुरक्षा करते है.
शाओमी
के दावे के नुसार Mi
Electric Toothbrush T100 मे 30 दिनों का बैटरी बॅकअप
मिलेगा और साथ मे फास्ट चर्जिंग सुविधा भी है. बैटरी की स्थिति जानने के लिए इसमे एक
LED इंडिकेटर भी दिया है. पानी मे खराब होने से
बचने के लिए यह IPX7 रेटिंग के साथ आता है.
Mi Electric Toothbrush T100 का वजन सिर्फ 46 ग्राम है. शाओमी का कहना है की ये एलेक्ट्रिक
टूथब्रश डॉक्टरों के सलाह पर बनाया है.
0 Comments
Please do not enter spam link in the comment box.