Jio, Airtel, Vodafone, Idea और BSNL ग्राहको को अपने ओर आकर्षित करने के लिये बेस्ट डाटा प्लान दे
रही है.
Covid-19 महामारी के कारण भारत मे लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन के वजह से
सभी लोंगों को घर मे रहना अनिवार्य हुआ था. इसी बीच भारत मे इंटरनेट डाटा की खपत दोगुनी
हो गई. ‘Work
form home’ संकल्पना
के कारण भी डाटा का उपयोग बढ़ता गया.
सभी टेलिकॉम कंपनिया भारत मे अपने ग्राहक को बढ़ाने के हेतु फ्री
कॉलिंग विथ डबल डाटा पैक दे रही है. भारत मे अभी सबसे ज्यादा यूज होने वाला पैक हर
दिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा पैक है. Jio, Airtel, Vodafone, Idea और BSNL ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये सबसे
सस्ते डेटा प्लान ऑफर कर रही है.
तो आज के वर्तमान मे किस टेलिकॉम कंपनी के डाटा प्लान सबसे सस्ते है, आइये देखते है :-
Jio Internet data prepaid recharge plans :-
जियो का बेस्ट डाटा पैक जो हर दिन 1.5 जीबी डाटा रोजाना मिलता
है. 199 रुपये के प्लान मे 1000 मिनिट्स मिलते है जो जियो टू नॉनजियो कॉल के लिये इस्तेमाल
कर सकते है. 399 रुपये के प्लान मे 2000 मिनिट्स, 555 रुपये मे 3000 हजार और 2121 मे
12,000 मिनिट्स मिलते है. इन सब प्लान की वैधता
क्रमश 28, 56, 84 और 336 दिनों की है.
Airtel Internet data prepaid recharge plans :-
एयरटेल का हर दिन 1.5 जीबी डाटा प्लान की शुरवात 249रु से होती
है. इसमे 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिलती है. साथ मे हर दिन
100 एसएमएस भी मुफ्त है. 279रु का प्लान मे सेम 249रु के ऑफर मिलते है पर इस प्लान
मे ग्राहक के लिये फ्री लाइफ इन्शुरस मिलता है.
399रु के प्लान मे 56 दिनों की वैधता, हर दिन 1.5 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती
है. 598रु के प्लान की वैधता 84 दिनों की है बाकी सारे ऑफर सेम ऊपर दिये गए प्लान जैसे
है.
Vodafone and idea Internet data prepaid recharge
plans :-
वोडाफोन और आइडिया के सभी प्लान एक जैसे ही है. 1.5 जीबी डेटा
प्लान 249रु से शुरू होता है. वैधता 28 दिनों की, 100 एसएमएस फ्री और अनलिमिटेड कॉलिंग
फ्री मिलती है. दूसरा प्लान 599रु का है जो 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. बाकी
सारे ऑफर ऊपर दिये गए प्लान जैसे ही है.
BSNL Internet data prepaid recharge plans :-
बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सबसे कम कीमत मे हर दिन 1.5 जीबी
डाटा वाला प्लान देती है. 56रु के प्लान मे रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है. पर इसमे
कॉलिंग और एसएमएस फ्री नहीं है. इन दोनों सर्विस का लाभ उठाने के लिये अलग से रेचार्जे
करना पड़ता है. इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है.
दूसरा प्लान 485रु का है जिसकी वैधता 90 दिनों की है. इसमे हर
दिन 2 जीबी डाटा और हर दिन 250 मिनिट्स फ्री मिलते है कॉलिंग करने के लिये और हर दिन
100 एसएमएस मिलते है.
0 Comments
Please do not enter spam link in the comment box.