भारतीय
मार्केट मे Xiaomi ने अपना फ्लागशिप Mi
10 5G लॉंच कर दिया है, इसमे 108 megapixal
का सबसे बेस्ट कैमरा मिलता है.
Xiaomi ने Mi 10 5G पहले ही चाइना मे लॉंच किया है और आखिरकार
भारतीय मार्केट मे भी Xiaomi ने अपना Mi 10 5G फ्लागशिप फोन लॉंच कर दिया. Mi 10 ये 5G technology
के साथ आता है, और भारत मे ये दो कोरल ग्रीन और
ट्विलाइट ग्रे कलर मे उपलब्ध होगा. इसकी भारत मे सीधी टक्कर oneplus 8, Realme X50 pro 5G, iQoo 3, smartphone के साथ होगी.
तो चलिये
जानते है क्या है खास Mi 10 5G smartphone मे :-
Display:- Mi
10 5G मे 6.6 inches की सुपर अमोलेड डिस्प्ले, 89.8% Screen-to-body ratio, 1080*2340
पिक्सल क्वालिटी, कोर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन, HDR 10+, 90Hz रिफ्रेश रेट के
साथ आती है.
Processor:-
Mi 10 5G मे सुपरफास्ट octa core Qualcomm SM8250
Snapdragon 865 प्रोसेसर, ये 7एनएम तकनीक
पर आधारित है. साथ मे GPU adreno 650 है. Android 10 के साथ Xiaomi की खुद की MIUI 11 ओएस मिलेगी.
Memory
& price :- भारत मे Mi 10 5G के 2 वेरिएंट लॉंच हुये है, इसमे एक है 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज, इसकी कीमत 49,999 रु है तो दूसरा 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडेल की कीमत 54,999
रु है.
Battery :- Mi
10 5G मे 4780mAH की battery है तो 30 वॉट का फास्ट चार्जर और साथ मे Fast Wireless charging भी 30 वॉट की मिलती है.
Fast Wireless charging तकनीक का चार्जर
अलग से खरीदना पड़ेगा.
Camera:- Xiaomi
Mi 10 5G मे रियर मे 4 कैमरा
का सेटअप है तो सामने 1 कैमरा मिलता है. रियर मे प्राइमरी कैमरा 108 megapixal, F/1.7, PDAF, OIS के साथ आता है, दूसरा कैमरा 13 megapixal, F/2.4, ultra wide सेन्सर, तीसरा और चौथा कैमरा 2 megapixal (F/2.4) के है. Micro, Depth सेंसर के
साथ दोनों कैमरा आते है. 108 megapixal प्राइमरी कैमरा से 8k
video रिकॉर्डिंग भी कर सकते है. फ्रंट मे 20 megapixal (F/2.0) की सेल्फी मिलती है.
अन्य
फिचर मे Mi 10 5G मे WI-FI 802.11, dual-band, Wi-Fi Direct, DLNA, Bluetooth 5.1, dual-band A-GPS, NFC, Infrared port, BDS, और gyro, proximity, compass, accelerometer, barometer, सेंसर भी मौजूद है.
Xiaomi Mi 10
5G की भारत मे प्री-बूकिंग amazon, Mi.com पर चालू हो चुकी है. लॉंच ऑफर की बात करे तो HDFC
का क्रेडिट कार्ड हो तो 3000रु का कॅशबॅक मिलेगा. और साथ मे प्री बूकिंग
करते है तो 2,499 रु की 10000mAH, Mi
wireless powerbank भी फ्री मिलेगी.
0 Comments
Please do not enter spam link in the comment box.